Girl Education: लगातार घट रही है हायर एजुकेशन में मुस्लिम बच्चियों की संख्या, SC-ST भी हैं मुसलमानों से आगे!
Fri, 01 Dec 2023-7:35 pm,
Muslim Girl Higher Education: भारत में मुसलमानों की पढ़ाई हमेशा से एक परेशानी का सबब बनता रहा है. ज्यादातर मुसलमानों पर तालीम से दूर रहने या बीच में तालीम छोड़ने का इल्जाम लगता रहा है. ये काफी हद तक सही भी है, क्योंकि बहुत से सर्वें में ये बताया गया है. AISHE सर्वें में मुस्लिम तलबा के दाखिले में कमी SC-ST तलबा से भी कम रही है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुसलमानों में उच्च शिक्षा में 8.5% की गिरावट देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में 21 लाख मुस्लिम तलबा ने उच्च शिक्षा में दाखिला लिया, जबकि 20-21 में ये संख्या 19.21 लाख पर आ गई. देखें वीडियो