गोमांस के नाम पर एक और मुस्लिम होटल को किया गया टारगेट, पुलिस ने लगाया सरकारी ताला!
Muslim Hotel Sieged by Police: यूपी के बिजनौर में एक मुस्लिम होटल पर हिंदुओं को गोमांस खिलाने के आरोप में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने होटल से 25 किलो मांस बरामद किया और पशु चिकित्सक से उसकी जांच करवाई. पुलिस ने इस मामले में होटल के मालिक शफीक समेत दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है. होटल बिजनौर के चांदपुर में कराल फाटक के पास है, जहां लोगों का आरोप है कि हिदुओं को बिना जानकारी के गौमांस परोसा जा रहा था.