Delhi News: पहले मिली इजाजत, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली पुलिस को लगानी पड़ी मुस्लिम महापंचायत पर रोक!
Oct 19, 2023, 12:16 PM IST
Muslim Maha Panchayat: 29 अक्टूबर 2023 को दिल्ली तुर्कमान गेट के सामने रामलीला ग्राउंड पर होने वाली आल इंडिया मुस्लिम महापंचायत (All India Muslim Mahapanchayat) पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले इस महापंचायत को कराने की अनुमति मिल गई थी. दिल्ली पुलिस के इस फैसले से आज नई दिल्ली निजामुद्दीन ईस्ट पर महमूम प्राचा और मौलाना तौकीर रज़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अचानक मुस्लिम महापंचायत की अनुमति को दिल्ली पुलिस द्वारा कैंसल करने के बिना पर हम लोग कल हाई कोर्ट जा रहे हैं, ताकि इस पंचायत को अपने समय पर अंजाम दिया जा सके.