दोस्त को कावड़ के साथ देख साबिर बना भोलेनाथ का भक्त, गंगाजल लेकर पहुंचा मंदिर!
Muslim Man Devotis Bholenath: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में सावन महीने की शुरुआत के साथ ही भगवान भोलेनाथ के भक्त अलग-अलग तरीके से अपने भगवान को रिझाने में लगे हुए हैं. राजाखेड़ा में श्रद्धालुओं ने सोरो गंगाजी घाट से कावड़ भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है. कावड़ यात्रा को लेकर राजाखेड़ा में कुछ हटकर नजारा देखने को मिला. कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी मुस्लिम समाज के एक युवक साबिर खान ने अपने दोस्तों के साथ सोरो गंगाजी घाट से कावड़ लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है