Hindu Muslim Unity: अली की जमीन पर विराजमान होंगे हनुमान, हिंदू मुस्लिम एकता की पेश की गई मिसाल!
रीतिका सिंह Fri, 14 Oct 2022-11:32 am,
Muslim Man Donated Land For Temple: अली की दी गई जमीन पर अब बजरंगबली विराजमान होंगे यह बात सुनकर शायद आप अचम्भे में पड़ जायेंगे. लेकिन यह सच है. शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे से एक मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है. शिफ्ट करके जिस जमीन में स्थापित किया जा रहा है उसे बाबू अली नाम के मुस्लिम नें मंदिर बनाने के लिए दान की है. बजरंगबली के लिए जमीन दान देने वाले बाबू अली का कहना है कि इस तरह की सोच हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम एकता की डोर को मजबूत करती हैं. इसके अलावा बाबू अली योगी आदित्यनाथ के कामों से भी प्रभावित है. फिलहाल जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे से मंदिर को बाबू अली की जमीन में शिफ्ट करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.