Video: एक मुस्लिम जो कर रहा है 13 सालों से शिव की भक्ति, चढ़ाता है महादेव को गंगाजल!
Jul 12, 2023, 15:49 PM IST
Muslim Shiv Bhakt: कांवड़ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से गुजर के जाने वाले लाखों शिव भक्तों में एक मुस्लिम शिव भक्त भी देखने को मिला है जो हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपनी कावड़ पुरा महादेव मंदिर की ओर ले कर जा रहा है. दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के पुरबालियान गांव निवासी 58 वर्ष एक मुस्लिम व्यक्ति राजू भगवान शंकर में आस्था रखते हुए हरिद्वार से गंगाजल भरकर कावड़ लेकर आ रहा है, जिसके चलते यह मुस्लिम राजू कावड़िया मंगलवार को मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंचा था, जहां पर इस मुस्लिम शिवभक्त कावड़िये ने अपनी कावड़ को झुलाते हुए नहा धोकर पहले पूजा-अर्चना की और फिर उसके बाद अपने गंतव्य की ओर बढ़ गया. मुस्लिम शिवभक्त राजू ने बताया कि जब वह 13 साल का था तब से उसकी शिव में आस्था है जिसके चलते वह पिछले 4 सालों से कावड़ लेकर आ रहा है अपनी इस यात्रा के दौरान राजू सोमवार का व्रत रखकर पूरे नियम और कायदे से अपनी कावड़ लेकर आया है राजू भोले का कहना है कि मुस्लिम होने के बाद भी आज तक उसके परिवार या फिर समाज के किसी भी सदस्य ने उसे कावड़ लाने से नहीं रोका है.