मुस्लिम शख्स ने किया हिंदू रीति के अनुसार रामदेव का अंतिम संस्कार
Jul 05, 2022, 00:11 AM IST
Muslim man performed the last rites of Ramdev according to Hindu rituals देश में जहां हिंदू- मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन खाई को भरने की कोशिश में लगे हैं. उन्हें में से एक नाम है मोहम्मद अरमान, दरअसल मामला बिहार का है जहां 75 साल के रामदेव की मौत पर मोहम्मद अरमान ने दोस्तों के साथ मिलकर अर्थी सजाई और हिंदू रीति के अनुसार अंतिम संस्कार कराया. खबरों की माने तो पटना के समनपुरा में सालों पहले रामदेव भूखे-प्यासे भटकते हुए पहुँच गए थे, जिसके बाद अरमान ने उसे अपने दुकान पर काम करने के लिए रख लिया था. लेकिन उम्र ने रामदेव का साथ छोड़ दिया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद अरमान ने हिंदू रीति के अनुसार रामदेव का अंतिम संस्कार कराया.