Ganga Jamuni Tehzeeb: मुस्लिम युवक ने CM योगी को सुनाई रामचरितमानस की चौपाई, गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल
रीतिका सिंह Sat, 03 Feb 2024-8:07 pm,
Ganga Jamuni Tehzeeb: मुस्लिम समाज के एक युवक ने रामचरितमानस की एक चौपाई सुनाई है. शख्स ने चौपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनाई. रामचरितमानस की चौपाई सुना कर शख्स ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. देखें वीडियो..