बड़े अरमान से एकलौते बेटे की शादी में मुस्लिम परिवार ने करवाया लकड़ी का डांस; गांव वालों ने दी भयानक सज़ा!
मो0 अल्ताफ अली Tue, 21 May 2024-8:12 pm,
Harda News: हरदा में एक परिवार ने बेटे की शादी में घूमर डांस कराया तो गांववालों ने पूरे परिवार को समाज ने 11 महीने के लिए बेदखल कर दिया. गांववालों ने परिवार पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस परिवार ने अपने बेटे की बारात डीजे पर निकाली और साथ में लड़की का डांस भी करवाया था. छीपानेर रोड पर रहने वाले पीड़ित मो. रशीद चौहान ने बताया कि वह हरदा से 5 किलोमीटर दूर अबगांवखुर्द के रहने वाले हैं. 20 साल से पहले वे परिवार समेत हरदा आए और यहीं बस गए. यहां वे लकड़ी कटाई का काम करते हैं और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं.