मुस्लिम धर्म गुरु ने क्यों कहा नाम चाहे कुछ भी हो, मगर होटल मालिक के धर्म का ज्रिक जरूरी!
Kawad Yatra Hotel Name Plate: उत्तरप्रदेश के संभल में मुस्लिम धर्म गुरु ने दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंटों पर मालिक के नाम लिखने वाले आदेश को सही बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान को गुमराह या धोखे में रखकर काम करना इस्लाम के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि होटल मालिक भले ही होटल का नाम कुछ भी रखें लेकिन ये जरूर बता दें कि इसका मालिक कौन है. देखें वीडियो