क्लास रूम के अंदर टीचर द्वारा `आतंकवादी` कहकर बुलाने पर भड़क उठा मुस्लिम छात्र!
Nov 29, 2022, 11:28 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने टीचर से काफी गुस्से में बात कर रहा है. मामले की जांच में पाया गया कि वह बच्चा एक मुस्लिम छात्र है, और उसे उसके टीचर ने 'आतंकवादी' कहकर बुलाया था. ये बात उस बच्चे को बहुत बुरी लगी और उसने टीचर से ऊंची आवाज़ में बात करने लगा कि आप इस तरह किसी को 'आतंकवादी' नहीं कह सकते.. यह बिल्कुल ग़लत है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ashoswai नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है.