मुस्लिम महिलाओं ने भाई से मिलने के लिए लिया रक्षाबंधन का सहारा, राखी बांधकर मांगी ये दुआ!
Sep 01, 2023, 18:35 PM IST
Muslim women Celebrate Raksha Bandhan in Jail: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्यौहार पर देशभर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रहीं है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें यूपी के बाराबंकी जिले से सामने आईं हैं. जहां जेल की दीवारें भी भाई-बहन के प्यार को नहीं रोक सकी. रक्षाबंधन पर बाराबंकी जिला कारागार पहुंची हिंदू और मुस्लिम बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधी. इस दौरान जेल में रक्षाबंधन मना रही बहनों की आंखों में आंसू दिखे. किसी बहन ने कहा हम अपने भाई को एक साल बाद देख रहे हैं, किसी बहन ने कहा कि हम अपने भाई को डेढ़ साल बाद देख रहे हैं. बहनों ने कहा यह खुशी और भी ज्यादा होती जब हमारा भाई घर में होता और हम वहां घर के सभी लोगों के साथ रक्षाबंधन मनाते हैं. बहनों ने कहा कि हम यही दुआ करते हैं कि हमारा भाई जल्द से जल्द जेल से छूट जाए.