Video: पति ने दिया तलाक, तो शबनम ने उठाया ऐसा कदम कि हैरान हो गया पूरा समाज!
Aug 01, 2023, 13:15 PM IST
Muslim Women Auto Driver: काशीपुर की शबनम उन तमाम महिलाओं के लिए मिसाल साबित हो रही है, जो अपने आप को अकेला ओर बेसहारा समझती है. पति के छोड़कर जाने के बाद अपने बच्चों को पालने के लिए शबनम ने ऑटो चलाना शुरू किया, दरअसल साल 2011 में शबनम की शादी हुई थी. कुछ वक्त सब ठीक चला लेकिन कुछ सालों बाद शबनम के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और बच्चों की जिम्मेदारी लेने से भी मना कर दिया, जिसके बाद शबनम ने अपने बच्चे को पालने के लिए ऑटो चलाना शुरू किया, आज शबनम समाज में इज्जत की जिंदगी जी रही है.