DurgaPuja: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते दिल्ली के मुसलमान!
Oct 06, 2022, 16:40 PM IST
DurgaPuja 2022: दिल्ली की साईं सेवा मोतिया खान समिति के बैनर तले हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करता हुआ बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी के मौके पर हरि मंदिर स्कूल सदर थाना रोड पर साईं संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सूफी ब्रदर्स की जानिब से साईं संध्या के लिए गीत गाए। वही साईं भजन संध्या के मौके पर दशहरा मनाते हुए हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने साईं संध्या में शिरकत की। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के साथ दर्जनों मुसलमानों ने साईं संध्या में पहुंच कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। इसके साथ ही एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद भी इस मौके पर मौजूद रहे। वही सूफी ब्रदर्स निजामी साईं संध्या के कार्यक्रम में कव्वाली पहुंचे और जी सलाम से बात करते हैं हिंदू मुस्लिम भाईचारे का गुणगान किया.