पुरानी दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ी गई नात-ए-पाक!
Dec 02, 2022, 13:58 PM IST
आज पुरानी दिल्ली के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में नात-ए-पाक और रसूल सल्लाहों आलेहे वसल्लम के सीरत पर एक इंटर स्कूल कंपटीशन सेशन 2022-23 का इनेकाद किया गया. कंपटीशन में पूरी दिल्ली के अलग अलग लगभग 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. वहीं इस प्रोग्राम में पहला सेशन नात-ए-पाक का रखा गया था. तो दूसरा सेशन रसूल-ए-पाक की जिंदगी पर था. इस कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों की हौंसला अफजाई और उनकी परफॉर्मेंस पर प्राइजेज देते हुए 2 जजों के कलम ने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइजेस का भी फैसला किया. देखें वीडियो