Ramazan Naat: हम मदीने में तन्हा निकल जाएंगे, और गलियों में कसदन भटक जाएंगे!
Mar 27, 2024, 20:28 PM IST
Naat-E-Rasool for Ramazan: रमजान के महीने में हर एक मुसलमान रोजे और नमाज़ में अपने आप को मसरूफ़ रखता है. दुनिया की बुराईंयों से खुद को दूर रखने के लिए रसूल की अच्छाई को सुनता है. ऐसे ही मदीने और रसूल की अच्छाई से भरी नात हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें मदीने की तारीफ बताई गई है. जिसे सुनकर आपको बहुत सुकून मिलेगा, सुनिए