Najeeb Jung: नजीब जंग के इस बयान पर भड़के मुस्लिम धर्म गुरु, कहा उन्हें शरीयत के उसूल मालूम नहीं!
Oct 24, 2023, 20:54 PM IST
Najeeb Jung Statement on Muslim: यूपी के संभल में मुस्लिम धर्म गुरु दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग के मुसलमानों पर किए गए तंज और नसीहत पर भड़क गए हैं, नजीब जंग ने कहा था कि मुस्लिम बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, सिर्फ 'अल्लाह-हू-अकबर' कहने से नहीं मिलेगी तरक्की. इस बयान के बाद संभल जिले के चंदोसी में जामा मस्जिद के इमाम मुस्लिम धर्म गुरु इफ्तिखार मिसवाही ने पूर्व एल जी नजीब जंग पर काफी भड़क गए. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान कम इल्म की पहचान है, उन्हें इस तरह के बयान देने से पहले खुद दीनी इल्म हासिल करना चाहिए. मुस्लिम धर्म गुरु इफ्तिखार ने पूर्व एल जी नजीब जंग से अपना बयान वापस लेने की मांग की है.