मुसलमानों का नाम-ओ-निशान नहीं, लेकिन 100 सालों से हिंदू परिवार कर रहे हैं मस्जिद की देखभाल!
Nalanda Musjid Take Care By Hindu: जिस वक़्त मुल्क में मस्जिदों में मंदिर के अवशेष तलाशे जा रहे हों, उनपर भगवा झंडा लहराया जा रहा हो; और उसके आगे जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे हों. उसी वक़्त किसी वीरान पड़ी मस्जिद को अगर पीढ़ियों से किसी हिन्दू परिवार के जरिये देखभाल करने की खबर आ जाए तो, एक अमन पसंद आम हिन्दुस्तानी के लिए ये किसी रहत से कम नहीं होगी. देखें पूरी रिपोर्ट