Namaz Competition In Karnataka: नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को दी गई साइकिल, मस्जिद कमेटी की अहम पहल!
Nov 21, 2022, 18:49 PM IST
Hubli News: कर्नाटक के हुबली में मस्जिद-ए-अबरार की तरफ से बच्चों के लिए नमाज़ प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें 40 दिन तक लगातार फ़ज्र की नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल इनाम में दी गई. हुबली के मिल्लत नगर के मस्जिद-ए-अबरार मदरसा सैयद अबरार में 17 बच्चों को क़ुरान मुकम्मल करने पर सर्टिफिकेट दिए गए. 80 बच्चों प्रोग्राम में हिस्सा लिया और 45 कामयाब रहे, जिन्हें साइकिल मिली. मस्जिद कमेटी ने बच्चों को नमाज़ से जोड़ने के लिए इस प्रोग्राम का एलान किया है. देखें वीडियो