स्वर्ण मंदिर में पंजाब के पुर्व डिप्टी सीएम पर फायरिंग, नजदीक से शख्स ने चलाई गोली!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 04 Dec 2024-12:14 pm,
Sukhbir Badal Gun Shot: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली बिल्कुल नजदीक से चलाई गई थी, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने शख्स को ऐसा करने से रोक दिया. लोगों ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए स्वर्ण मंदिर में बैठे थे.