Shinzo Abe State Funeral: राजकीय अंतिम संस्कार में शिंजो आबे को नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि!
Sep 28, 2022, 21:06 PM IST
Shinzo Abe State Funeral: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के अच्छे दोस्त रहे शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के लिए पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेता इकट्ठा हुए. शिंजो आबे का स्टेट फ्यूनरल कार्यक्रम टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन कम्युनिटी सेंटर में किया गया. यहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 700 से ज्यादा वर्ल्ड लीडर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नेशनल एंथम हुआ और आबे को 19 तोपों की सलामी दी गई. आबे की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. बता दें शिंजो आबे की 8 जुलाई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पारिवारिक तौर पर शिंजो का अंतिम संस्कार 15 जुलाई को कर दिया गया था. लिहाजा, आज जो स्टेट फ्यूनरल हुआ वो प्रतीकात्मक था. देखें वीडियो