जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की होगी PMLA कोर्ट में पेशी, 538 करोड़ रुपए घोटाले का लगा आरोप!
Sep 02, 2023, 13:35 PM IST
Who is Naresh Goyal: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. ये फ्राड उन्होंने केनरा बैंक के साथ किया था. गिरफ्तारी से पहले ED के मुंबई कार्यालय में उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी. नरेश गोयल को ED ने दो बार पहले भी नोटिस भेजा था, मगर वह पेश नहीं हुए थे.