सड़क पर मिले इतने सारे पैसों को महिला ने किया थाने में जमा, ईमानदारी देख हैरान रह गई पुलिस!
Narmadapuram News: नर्मदापुरम में तवा पुल के पास तरबूज की दुकान लगाने वाली एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल रविवार की रात ममता केवट को उसकी दुकान के पास एक करीब 17500 रुपये लावारिस हालत में पड़े मिले. एक साथ इतने रुपए मिलने के बाद भी गरीब महिला का ईमान नहीं डगमगाया. महिला अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और पैसे थाने में जमा करा दिए. थाने में मौजूद तमाम पुलिसवाले महिला की ईमानदारी देख काफी हैरान हो गए.