Human Spacecraft Collided with Asteroid: नासा ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, एस्टेरॉयड से टकराया इंसानी अंतरिक्ष यान!
Sep 28, 2022, 21:07 PM IST
Human Spacecraft Collided with Asteroid: अगर कोई एस्टेरॉयड धरती की तरफ़ तेज़ी से आ रहा हो, तो उसे कैसे रोका जाये. इसे कर दिखआया है अमेरिकी स्पेस कंपनी नासा ने, जिसके बाद आज पहली बार कोई इंसानी अंतरिक्ष यान, किसी एस्टेरॉयड से टकराया है. NASA का ये अंतरिक्ष यान DART, भारतीय वक्त के मुताबिक़, आज सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर, डाइमॉरफस नाम के एस्टेरॉयड से टकराया है. यानी ये धरती की तरफ बढ़ने वाले, एस्टेरॉयड का रास्ता बदलने की पहली टेस्टिंग है. देखें वीडियो