Nasal Vaccine for Covid-19: देश को मिली पहली नेज़ल वैक्सीन
Sep 07, 2022, 23:44 PM IST
Nasal Vaccine for Covid-19: कोरना से जंग में भारत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेज़ल वैक्सीन के तौर पर भारत को एक बड़ा बूस्ट मिला है. भारत बायोटेक की इंट्रानैसल को DCGI ने दी मंजूरी दे दी है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया ने दी. गौरतलब है कि इंट्रानैसल देश का पहली नेज़ल वैक्सीन है. इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते है की आखिर नैज़ल वैक्सीन क्या है. किस तरह काम करती है और कितनी कारगार है. देखें खबर