Ex. CJI जस्टिस एनवी रमना को इन फैसलों के लिए याद रखेगा देश
Aug 27, 2022, 23:28 PM IST
आज हिंदुस्तान को नया चीफ जस्टिस मिल गए हैं...जस्टिस यू यू ललित हिंदुस्तान के नए चीफ जस्टिस ने आज शपथ ली...जस्टिस यूयू ललित को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाया है.....बता दें कि जस्टिस ललित का मुद्दतेकार तीन महीने का होगा ..इससे पहले CJI एनवी रमना चीफ जस्टिस थे जो कल ही रिटयर हुए हैं....एनवी रमना के विदाई के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में पहली बार चीफ जस्टिस के लिए लाइव स्ट्रीमिंग हुई... इस मौके पर उनके किये गए कामों को याद किया गया..और उन्हें विदाई देते हुए कई लोगों की आंखें भी नम हुईं.