New Delhi: मच्छर की वजह से गई एक ही घर के 6 लोगों की जान, अगर आप भी करते है ये काम तो हो जाएं सावधान!
Mar 31, 2023, 23:35 PM IST
Mosquito repellent sticks: देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ने 6 लोगों की जान ले ली. मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क एरिया के एक घर का है, जहां रात में सोने से पहले लोगों ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी.लेकिन रात में दम घुटने से 9 लोगों में से 6 लोगों की जान चली गई. मरने वाले में एक महिला और एक छोटा बच्चा शामिल है. देखें रिपोर्ट