इस शक्तिशाली महिला की वजह से मनाई जाती है 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे!
Tue, 24 Jan 2023-11:28 am,
National Girl Child Day 2023: आज पूरे देश में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे, यानि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है, वैसे तो अब समाज में लड़के-लड़कियों का भेदभाव लगभग खत्म हो चुका है, और देश की बेटियां जमीं से लेकर आसमान तक अपना नाम रौशन कर रही है, दुनिया का ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा जहां लड़कियों ने अपनी भागीदारी नहीं दिखाई हो, वह अब लड़को के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं, लेकिन एक वक्त था जब बेटियों की पैदाइश पर पिता का मुंह छोटा हो जाता था, बेटी पैदा होने पर उसे मार दिया जाता था, ये चीजें आज भी देश के कई हिस्सों में जारी हैं जहां बेटियों को कमतर समझा जाता है.. इन्हीं चीजों से लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार ने आज के दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया और 2008 से हर साल आज के दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना लगा...अब ऐसे में आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस दिन को मनाने के लिए 24 जनवरी को ही चुना गया.. तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब भी दे देता हूं... और इस सवाल का जवाब है.. इंदिरा गांधी.. जीं हां दरअसल आज ही के दिन यानि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी... जिसके बाद से इंदिरा गांधी ने बेटियों के विकास के लिए बहुत सारे काम किए.. और उनकी शिक्षा पर जोर दिया, जिसकी बदौलत धीरे-धीरे लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आने लगी और अपने साथ-साथ देश का नाम भी रौशन किया... बात चाहे टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की करें या फिर देश की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी की अब महिलाएं हर क्षेत्र में खूद को साबित कर रही हैं... और देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं... तो बस अब बेटा- बेटी का दौर गया अब तो बस एक ही शब्द चलता है.. देश की युवा शक्ति.. जो देश का भविष्य है..