Navratri 2022: बीजेपी के मराठी डांडिया फेस्टिवल में अभिनेता रणवीर सिंह की धूम!
Ranveer Singh Dance in Navratri: बीजेपी के मराठी डांडिया फेस्टिवल में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मचाई धूम. गली बॉय (Gully Boy) से लेके राम लीला ( Ram Leela) के गानों पे किया डांस । मुंबई में मराठी लोगों को आकर्षित करने के लिए बीजेपी की तरफ़ से ये मराठी डांडिया का मुंबई के परेल इलाक़े मैं आयोजन किया गया हैं । ये इलाक़ा शिवसेना का और मराठी मानुस का गढ़ माना जाता हैं