NCB को ड्रग तस्करी मामले में मिली बड़ी कामयाबी, तीन लोगों के पास से मिले 50 करोड़ के ड्रग्स!
Jun 11, 2023, 09:21 AM IST
National Crime Bureau (NCB) को ड्रग मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुम्बई से तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों ड्रग तस्करों में एक महिला भी शामिल है. इन तीनों के पास से 20 किलो MG DRUGS बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. तीनों ड्रग तस्करों के खिलाफ NDPC ACT 1985 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.