शिवाजी महाराज को माला पहनाते वक्त NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग!
Supriya Sule: पुणे से एक खबर सामने आ रही है जहां NCP की सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लग गई थी, बताया जा रहा है कि वे पुणे में शिवाजी महाराज को माला पहना रहीं थीं, इसी दरमियान ज्योति की आग उनके साड़ी में लग गई और वह जलने लगी, आनन फानन में आग पर काबू पाया है, फिलहाल सुप्रिया सुले ठीक हैं