Neelam Giri: लाल साड़ी में नीलम गिरी को देख लोगों ने कहा इस गर्मी में लाल मिर्च बर्दास्त नहीं!
May 30, 2023, 21:17 PM IST
Neelam Giri in Red Saree: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की पहचान की मोहताज नहीं है. वह कई फिल्मों में लोगों को अपनी एक्टिंग से मनोरंजित करती रहती है. इसके साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वह हमेशा अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती है. ऐसा ही एक पोस्ट नीलम गिरी ने किया है, जिसमें वह लाल लहंगा में नजर आ रही है. लोगों ने नीलम को इस रूप में देखकर तरह-तरह के कमेंट्स किए है. किसी ने लाल मिर्च कहा तो किसी ने चेरी से नवाजा. देखे वीडियो