सरहदों की बंदिश नहीं जानता है प्रेम; पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए नीरज चोपड़ा ने दिखाया बड़ा दिल!
Aug 29, 2023, 11:00 AM IST
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जहां एक तरफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रौशन किया है. वहीं अब उन्होंने अपने इस काम की वजह से हिंदुस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में भी तारीफ के हकदार बन गए हैं. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी नीरज चोपड़ा की तारीफ हो रही है. दरअसल नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर हासिल किया. जीत के बाद जब फोटो सेशन के बुलाया गया तो पाकिस्तान खिलाड़ी के पास उनके देश का झंडा नहीं था. इसपर नीरज चोपड़ा ने उसे इशारा किया और अपने तिरंगे के अंदर बुला लिया. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की तारीफों की बरसात हो गई. देखें वीडियो