फेंका पहला थ्रो, और काट लिया फाइनल का टिकट, नीरज चोपड़ा के कारनामे से दुनिया हैरान!
Neeraj Chopra in Paris Olympic: पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर जेवलिन फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ये नीरज चोपड़ा के सीजन का सबसे बेस्ट थ्रो था. नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.