Neha Dupia: लगातार धोनी ने मारा तीन छक्का, खुला का खुला रह गया नेहा धूपिया का मुंह, वीडियो वायरल!
Neha Dupia Reaction to MS Dhoni Sixes: सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने पहुंची थी. जहां उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का शॉट देख हैरान हो गईं. महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में लगातार तीन छक्के लगाकर सब को हैरान कर दिया है. इस मैच की गवाह नेहा धूपिया भी बनी. धोनी का शॉट देखकर नेहा का मुंह फटा का फटा रह गया. नेहा के साथ करीना कपूर भी मैच देखने पहुंची थी. देखें वीडियो