Video: बार्बी डॉल बन नेहा मलिक ने दिखाईं अदाएं, वन पीस पर टिकी पैंस की निगाहें
Jul 25, 2023, 22:54 PM IST
Viral Video: एक्ट्रेस नेहा मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा ने वन पीस पहन कर अपनी अदाएं दिखाई हैं. नेहा ने इस दौरा क्रीम कलर का वन पीस पहना है. इसके साथ उन्होंने बेहतरीन मेकअप किया है. नेहा वीडियो में बार्बी डॉल लग रही हैं.