Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर ने लाइव टीवी में जोड़ा हाथ, कहा अखिलेश जी मेरे गाने मत ट्वीट किया करो!
Mar 07, 2023, 17:56 PM IST
UP me kaba girl Neha Singh Rathore Exclusive interview on Zee News: नेहा सिंह राठौर ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं तो सरकार से गाने के माध्यम से सवाल पूछती हूं, और सवाल तो सरकार से ही पूछा जाता है फिर मेरे साथ क्यों ऐसा होता है, नेहा सिंह राठौर ने इंटरव्यू के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव से हाथ जोड़कर गुजारिश की कि मेरे गाने को ट्वीट मत किया करो..देखें नेहा सिंह राठौर का Exclusive Interview