Netherlands की डेलीगेट मारगुएराइट्स सोएटमैन रीजनैन ने की ऐसिड अटैक सर्वाइवर से मुलाकात
Feb 12, 2023, 18:49 PM IST
सैय्यद शकील: आगरा में G-20 डेलिगेशन में शामिल निदरलैंड की डेलीगेट्स मारगुएराइट्स सोएटमैन रीजनैन रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित एसिड अटैक पीड़ितों के शिरोज हैंगआउट कैफे पहुंची. यहां पर एसिड अटैक पीड़िताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान महिला डेलिगेट्स ने एसिड अटैक पीड़िताओं की डॉक्यूमेंट्री भी देखी. निदरलैंड की महिला डेलीगेट्स ने एसिड अटैक पीड़िताओं से मुलाकात की और उनके बारे में पूरी तरह से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हम सभी को इनकी मिलकर मदद करनी चाहिए और इनके लिए कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए.