`समझा दीजिए...कभी स्पीकर पर न करें टिप्पणी`, जब ओम बिरला को आया कांग्रेस नेता पर गु्स्सा!
Dec 13, 2022, 11:21 AM IST
Om Birla Got Angry: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और तमाम नेता अपनी अपनी बातों को सदन में रख रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के एक सवाल पर स्पीकर ओम बिरला बुरी तरह बिगड़ पड़े, दरअसल तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी (Anumul Reddy) ने रुपये पर पीएम मोदी (PM Modi) की बात को सामने रखते हुए सवाल किया तो ओम बिरला (OM Birla) ने कहा कि आप अपना सवाल करें ना की किसी और के बात को सामने रखकर उसे ट्रोल करें, इसपर अनुमूल रेड्डी ने कहा कि ये मेरा सवाल ही है तो वह पूरी तरह से भड़क गए और कहा कि स्पीकर का हक है कि किसकी कहां पर रोकना है......सुनिए