Jammu & Kashmir: स्कूल टूटने के 8 साल बाद बनी नई इमारत, बच्चों में ख़ुशी की लहर!
Wed, 16 Nov 2022-5:55 pm,
Jammu & Kashmir News: जम्मू कश्मीर UT बनने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास के कामों में काफी तेजी आई है. सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर के सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई हो इसलिए सरकार की तरह से कई फैसले लिए जा रहे है. यहां पर स्कूल की इमारत की जरूरत है. वहां पर नई स्कूल की इमारत बनाई जा रही है, ताकि स्कूल में बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सके, वही पुंछ जिले के मंडी तहसील में सरकारी मिडिल स्कूल किरा मोरी की नई इमारत बन जाने से स्कूल के बच्चों की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है. यह इमारत 84 लाख की लागत में बन कर तैयार हुई है. सरकारी मिडिल स्कूल किरा मोरी तहसील मंडी के अराई पंचयात के पहाड़ी गांव मोरी में पड़ता है. यहाँ तो सड़क तक नहीं यहाँ के स्कूल की इमारत 2014 में हुई भारी बारिशों के चलते पहाड़ी घिरने से टूट गई थे. उस के बाद लगातार गांव के लोग और स्कूल बच्चे नए स्कूल की मांग कर रहे थे आज 8 साल बाद स्कूल बन कर तैयार हो गया है जिस से बच्चों की ख़ुशी देखते ही बनती है.