New Delhi: कई घंटे लड़ते रहे ऑटो और ई रिक्शा वाले मगर नहीं आई दिल्ली पुलिस, दोनों हो गए लहूलुहान!
Sep 16, 2023, 20:30 PM IST
Crime in New Delhi: राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज में डी जी बी रोड पर मामूली सी रोडरेज की घटना मारपीट में बदल गई. मामला ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के बीच मामूली सी टक्कर का है, जिसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया और दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों शख्स को काफी चोटे आईं. इस घटना को देखने के बाद लोगों को पीसीआर को कॉल किया मगर पुलिस वहां नहीं पहुंची. सड़क पर मौजूद महिलाओं ने ई रिक्शा वाले के सपोर्ट में आवाज उठाई. काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अपने साथ पुलिस थाने ले गई.