नये हिंदुस्तान की नई सियासत, हिजाब से इलेक्शन तक की राजनीति
Mar 29, 2023, 20:49 PM IST
कर्नाटक में 224 सीटों के असेंबली इलेक्शन के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है. लेकिन सही माइनो में अगर देखा जाए तो इसकी बिसात 2021 में ही बीछ चुकी थी और इसकी बिसात थी रियासत में एक खास तबके को निशाना बनाकर दूसरे तबके की हिमायत बटोरना. देखें पूरी रिपोर्ट