New Telecom Bill: जल्द पास होगा नया टेलीकॉम बिल, WhatsApp कॉलिंग के लिए देने होंगे पैसे!

Sun, 25 Sep 2022-6:34 pm,

New Telecom Bill: दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मरकज़ी हुकूमत जल्द ही WhatsApp, फेसबुक, गूगल डुओ और टेलीग्राम जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स को टेलीकॉम क़ानूनों के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल तैयार कर लिया है. आदाब नाज़रीन आप देख रहे हैं ज़ी सलाम डिजिटल आपके साथ मैं हूं यासमीन, क्या है नया टेलीकॉम बिल. कैसे होंगे इसके क़ानून और कौन-कौन इसके दायरे में आएगा आपको बताते हैं. इस वीडियो के ज़रिए. जैसा कि आपने हमारी हेडलाइन में पढ़ा WhatsApp और Telegram पर फ्री कॉलिंग बंद हो जाएगी. आपको बता दें इस दायरे में इन दोनों प्लेटफोर्म के अलवा फेसबुक और गूगल डुओ भी शामिल हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या मुस्तक़बिल में हमे इन सभी प्लेटफॉर्म पर कॉल करने पर पैसे अदा करने होंगे. तो इसका जवाब ये है कि अगर यह बिल पार्लियामेंट से पास हो जाता है तो यह क़ानून बन जाएगा. जिसके बाद ऐसी कॉल्स के चार्ज पर आख़िरी फ़ैसला ट्राई करेगा. फिलहाल यूजर्स WhatsApp या दूसरे ऐप्स पर आज भी डेटा कॉस्ट के तौर पर अदायगी करते हैं. इस बिल में ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें अब-तक तमाम तरह के सोशल मीडिया ऐप और ओटीटी प्लेटफ्रॉम फ्रेमवर्क में नहीं थे, जिस वजह से मनमाने कंटेंट आसानी से चलाए जा रहे थे. लेकिन अब सरकार ने इसे क़ाबू करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस नए बिल के मुताबिक़, WhatsApp, ज़ूम और गूगल डुओ जैसे ओटीटी जो कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाएं प्रदान करते हैं. उन्हें मुल्क में काम करने के लिए लाइसेंस की ज़रूरत हो सकती है. इस बिल का ड्राफ्ट मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link