New Zealand Women Parliamentarians: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, महिला सांसदों की संख्या 50 %
Oct 27, 2022, 11:42 AM IST
New Zealand Parliament: न्यूजीलैंड ने एक नया इतिहास रचते हुए उन देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है जो अपने संसद में महिला सासंदों के 50 फीसद प्रतिनिधित्व करने का दावा करते है. न्यूजीलैंड में पहली बार महिला सांसदों की तादाद पुरुष सांसदों से ज्यादा हो गई है लिब्रल लेबर पार्टी की नेता सोराया पेके मैसन ने संसद में पूर्व स्पीकर ट्रेवर मलार्ड की जगह ली. जिसके बाद न्यूजीलैंड की संसद में महिलाओं की संख्या 60 हो गई है और पुरुष सांसद 59 रह गए. INTER PARLIAMENTARY UNION के मुताबिक ये एक अतुलनीय उपलब्धि न्यूजीलैंड को दुनिया के उन आधा दर्जन देशों की लिस्ट में शामिल करती है जो इस साल अपनी संसदों में महिलाओं के कम से कम 50 फीसदी प्रतिनिधित्व हासिल करने का दावा करते है गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पहला ऐसा वाहिद मुल्क है जिसने सबसे पहले 1893 में महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया था. मौजूदा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री है. ये तो बात हुई न्यूजीलैंड की लेकिन इस लिस्ट में शामिल बाकी 5 देशों की क्या हालत है ये भी जान लेते है.