Video : देखिए अब तक की बड़ी खबरें, मशहुर सिंगर केके की देर रात एक लाइव प्रोग्राम के दौरान हुआ निधन
Jun 01, 2022, 10:28 AM IST
Video : अपने सैड गानों और जबरदस्त अवाज के लिए मशहूर सिंगर केके इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. सिंगर केके (Singer KK) का 31 मई की रात कोलकाता में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान दिन का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिंगर केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था.