Video: व्हाइट आउटफिट में निया ने किया जबरदस्त डांस, स्लिम फिगर देख फैंस हुए मदहोश
Jul 02, 2022, 15:14 PM IST
Video: निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. निया शर्मा ने एक वीडियो शेयर की है 'दिले नादान है तौबा' गाना गा रही हैं और निया शर्मा इसमें अपना टोंड फिगर दिखाते हुए नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि निया ने वीडियो में भी व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. निया शर्मा (Nia Sharma) के अगर काम की बात करें तो वह कुछ समय पहले ही उनका सॉन्ग 'फूंक ले' रिलीज हुआ है. इस गाने में वह काफी खूबसूरत दिखी हैं. उनका यह गाना काफी पॉपुलर हुआ है. कुछ लोगों को निया का ये गाना पसंद नहीं आया. उन्होंने इल्जाम लगाया कि निया के इस गाने से धूम्रपान को बढ़ावा मिलेगा.