Viral Video: निहंग सिख ने पढ़ाया मुस्लिम मजदूरों को इस्लाम का पाठ!
Nov 30, 2022, 19:06 PM IST
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक निहंग सिख कुछ मुस्लिम मजदूरों को इस्लाम का पाठ पढा रहे हैं. दरअसल वे लोग गुरुद्वारा के बाहर खड़े होकर पानी पी रहे थे तभी वह निहंग सिख ने उनको प्यार से समझाया कि खड़े होकर पानी पीना इस्लाम में मना है. उन्होंने कुरान का हवाला भी दिया और कहा कि 'जो कौम अपनी पहचान मिटा देती है वह मुर्दा हो जाती है'. निहंग सिख की इस बात को सभी मजदूरों ने माना और फिर पानी बैठकर पीने लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और लोगों को ये काफी पसंद आ रही है.