Nikki tamboli: दुल्हन के लिबास में नजर आई निक्की तंबोली, लोगों ने कहा देसी लुक ज्यादा हॉट लगती हो!
Jun 07, 2023, 10:56 AM IST
Nikki tamboli in Lehnga: बिग-बॉस फेम एक्टे्स निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) काफी सुर्खियों में रहती है. इस बार वह एक मैगजीन के कवर फोटो को लेकर चर्चा में बनी है. निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन के जोड़ों में बालों को लहराते दिख रही है.लु्क्स की बाद करें तो बेहद सिंपल लुक रखा है. गोल्डन और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में कोई ज्वेलरी नहीं पहनी है लाइट मेकअप किया है. इस वीडियो में वह बेहद हॉट लग रही है, लोगों को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है .वीडियो के साथ उन्होंने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही है.आपको बता दें हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक आइटम सॉन्ग में नजर आयी है. लोगों को इनकी जोड़ी पसंद आ रही है.