Nithari Case: निठारी कांड का मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर आया जेल से बाहर, जोड़े मीडिया के सामने हाथ!
Oct 20, 2023, 19:45 PM IST
Nithari Case: साल 2006 में नोएडा के निठारी कांड ने पूरे भारत के लोगों को हिलाकर रख दिया है. इसके मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरिंदर कोली को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. लेकिन इसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मोनिंदर सिंह पंढेर को सभी आरोपी से बरी कर दिया. आज मोनिंदर सिंह पंढेर जेल से बाहर आ गए. बाहर आकर उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़े, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.