Nitish Kumar: कौन बनेगा 2024 में विपक्ष का पीएम चेहरा, जबाव देने में असहज दिखे नीतीश, राहुल!
Apr 12, 2023, 17:35 PM IST
Nitish Kumar in Delhi: दिल्ली में एक साथ दिखे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. तमाम विपक्षी पार्टी एक साथ आकर मोदी सरकार से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, 'हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है. हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस दिशा में यह बैठक काफी अहम साबित होगी वहीं, जब इन नेताओं से पूछा गया कि विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा, या विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा? तो इस पर राहुल, खड़गे और नीतीश ने चुप्पी साध ली, लेकिन इस मीटिंग के बाद से ये अटकले लगाई जा रही है कि विपक्ष पीएम पद के लिए नीतीश कुमार का नाम आगे कर सकती है.